Update [16/5, 12:25] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :--- कर्नर सोफिया कुरैशी के ऊपर ऊपर की गई अर्मयादित टिप्पणी को लेकर टिप्पणी को लेकर हर तरफ रोष देखा जा रहा है, जिसमें विजय शाह के खिलाफ लगातार पुतला दहन और प्रदर्शन हो रहे हैं ।
कल पनागर में समाजसेवी राजेश तिवारी के नेतृत्व में विजय शाह का पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी के समर्थन में विजय शाह का पुतला दहन किया जा रहा था । सभी लोगों ने विजय साहब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे ही पुतले में आग लगाई, पुतला तो जला लेकिम उसी समय पुतला जला रहे राजेश तिवारी के हाथ जल गए । जिसके बाद तुंरत राजेश के साथी उन्हें अस्पताल ले गये
[

No comments:
Post a Comment