Update [7/4, 13:04] Anurag Dixit: News Pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज विजयनगर पुलिस अखिलेश मेंबन जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक उसके घर और स्कूल के ऑफिस में जांच करने पहुंची ।
विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अखिलेश मेंवन को कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार करके ट्रांजैक्शन रिमांड पर जबलपुर लाया गया है यहां पर भी न्यायालय से एक दिन की डिमांड ली गई थी । जिसमें अखिलेश के घर की एवं ऑफिस की जांच की गई है, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस् भी पुलिस ने बरामद किए हैं । इसके अलावा पुलिस अभी और पूछताछ में यह भी मालूम करने की कोशिश कर रही है कि इसके द्वारा राम पर की गई टिप्पणी को किसके कहने पर और किस-किस को फॉरवर्ड किया गया है साथ ही सूत्रों के अनुसार पुलिस उनको भी सह अभियुक्त बना सकती है, जिनके द्वारा इस पोस्ट को फॉरवर्ड किया गया था और और ग्रुप में डाला गया था.
No comments:
Post a Comment