Update [7/4, 13:33] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- बरगी थाना अंतर्गत तमसी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी करके दो लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने रोका और जब उनकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्त किया है ।
थाना प्रभारी बरगी के अनुसार उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लग्जरी गाड़ी में अवैध शराब लेकर कुछ लोग जबलपुर की तरफ आ रहे हैं । पुलिस ने तमसी रेलवे फाटक के पास जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालकों में गाड़ी को तेज भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा की गई घेराबंदी में यह गाड़ियां फंस गई । इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को चेक किया गया तो इसमें दोनों टाटा सफारी, और एक क्रेटा गाड़ियों में अंग्रेजी शराब की पेटिंयां रखी हुई थी । पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो जबलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत मिलोनीगंज के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपना नाम शिवम सोनी , एवं राजा अग्रवाल अग्रसेन बताया है इसके अलावा उनके साथ कुछ और लोग भी थे जो मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले पुलिस इनसे उन लोगों के विषय में पूछताछ कर रही है ।
[7/4, 13:33] Anurag Dixit: थ
No comments:
Post a Comment