ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चुराने वाले बंटी बबली गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 7, 2025

ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चुराने वाले बंटी बबली गिरफ्तार



Update [7/4, 14:15] Anurag Dixit News: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- रांझी थाना अंतर्गत मस्तान चौक निवासी सचिन सोनी ने 5 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शारदा ज्वेलर्स के नाम से मस्तान चौक में दुकान चलाता है । 5 मार्च के दिन दोपहर 2:30 पर  एक युवक एवं  युवती उसकी दुकान में आए और कहने लगे उनको चैन लेना है । इसके बाद दुकान में काम करने वाला लड़का हर्ष ने उनको सोने की लगभग 10 चैन दिखाएं जिसमें से लड़की ने एक चैन उठाकर कहा कि उसको इसी डिजाइन की इससे ज्यादा वजन की चेन चाहिए । हर्ष ने इस डिजाइन की चेन जब दुकान में ढूंढने लगा तो लड़की ने इस चैन में से एक चैन उठाकर अपने पास रख ली और कहने लगी कि वह बाद में आकर चैन ले जाएगी I दोनों के जाने के बाद जब हर्ष ने वजन चेक किया तो चैनों का वजन कम निकला जिसमें 7 ग्राम से अधिक की चेन चेक करने पर कम पाई गई । पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो लड़की चैन चुराते हुए उसमें दिख रही थीI पुलिस में जब सीसीटीवी की मदद से युवक एवं युवती को तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर सर्रा पीपल पीपल में एक किराए के मकान में रह रहे हैं । पुलिस में जब दोनों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और निशान पुलिस द्वारा चेन भी जप्त कर ली गई है


No comments:

Post a Comment