प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही पत्नी, की नाक और हाथ कटे पति ने - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही पत्नी, की नाक और हाथ कटे पति ने


Update [30/4, 18:32] Anurag Dixit:pratham today 

  प्रथम टुडे MP :-- मुरैना जिले के कोतवाली थाना इलाके के आजाद नगर में रवि राठौर नामक शख्स ने अपनी पत्नी सिमरन की नाक-हाथ काट दिए. रवि की पत्नी लगातार अपने प्रेमी से फोन पर बातचीत करती थी. रवि लंबे समय से गुजरात में नौकरी कर रहा था. कई महीने बाद घर वापस आया लेकिन उसने पत्नी को घर आने की  जानकारी पत्नी को नहीं थी.  रवि को शक था कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बातचीत करती है. उसने छुपकर घर के अंदर देखा कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक से फोन पर आशिकी भरी बातचीत कर रही थी. जब बच्चों ने किसी काम की अपनी मां से कहा तो वह नाराजगी जताते हुए छत के ऊपर चली गई.

 पत्नी छत पर थी और पति पीछे से पहुंच गया

पीछे से पति वहां पहुंचा. उसने देखा कि उसकी पत्नी मोबाइल पर बातचीत कर रही थी. जब पति ने उसने पूछा कि यह फोन कहां से आया है तो उसने मोबाइल छुपा लिया. इसी बात पर नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी सिमरन पर हमला कर दिया. उसकी नाक-हाथ काट दिए. पड़ोसी और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला सिमरन राठौर के तीन बच्चे हैं. एक बेटी और दो बेटे हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके की घटना है.

रवि राठौर को अपनी पत्नी सिमरन पर शक था कि उसका किसी और संबंध है. शक के आधार पर पति ने पत्नी की रेकी करनी शुरू कर दी. बीती रात उसे अपने आशिक के साथ फोन पर बात करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. महिला ने बताया कि उसका विवाद हुआ था. पति ने नाक और हाथ काट दिए. महिला का यह भी कहना है कि वह किसी युवक से फोन पर बातचीत नहीं कर रही थी. उससे जब यह पूछा कि मोबाइल फोन कहां से आया तो वह यह भी नहीं बता पाई.

 इस्लामपुर के युवक से बात करती थी पत्नी

जांच में सामने आया कि इस्लामपुर के रहने वाले एक युवक से उस महिला के प्रेम प्रसंग के संबंध है. रवि की बहन ने माया ने बताया कि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसकी भाभी पहले घर छोड़कर दूसरी जगह किराए के मकान में रहने लगी थी. जैसे-तैसे उसका भाई मना कर लाया. वह फिर से अन्य युवकों से फोन पर बातचीत करने लगी. महिला सिमरन अपने पति को जब भी फोन लगाती तो वह दूसरे के फोन मांग कर फोन करती थी. कभी पति को अपने निजी फोन से फोन नहीं लगाया.


सीएसपी मुरैना दीपाली चंदौरिया ने बताया, ‘कल रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया. पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी. है.’


No comments:

Post a Comment