Update [30/4, 18:10] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- इंजेक्शन लगने के डर रोई मासूम बच्ची को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर के विरूद्ध पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर विजयनगर पुलिस मामले की विस्तृत जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने डॉक्टर पर बच्ची से बदसलूकी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह विजय नगर थाना अंतर्गत कॉफी हाउस के पीछे स्थित एडवांस एंडोस्कोपी एंड सर्जिकल सेंटर के चिकित्सक को अपनी 8 साल की बेटी का उपचार कराने गए थे। कुछ दिन पहले ही चिकित्सक गोपाल तीर्थानी ने बेटी की सर्जरी करने की सलाह दी थी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता अपने पति के साथ अपनी 8 साल की पल्लवी (परिविर्तत नाम) का उपचार कराने गए थे। माता-पिता का आरोप हैं कि डॉ. तीर्थानी द्वारा ऑपरेशन के पूर्व एक इंजेक्शन देते समय मासूम डर के कारण रोने लगी, बच्ची के रोने पर चिकित्सक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मासूम बच्ची के बाएं गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। परिजनों का आरोप हैं कि डॉ. तीर्थानी ने बेटी को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह बुरी तरह रोने लगी और उसे देखकर उसकी मां को भी रोना आ गया। बच्ची को थप्पड़ मारने के बाद आरोपी चिकित्सक द्वारा बच्ची की मां को ऑपरेशन कक्ष के बाहर जाने के लिए कहा गया। विरोध जताने के बावजूद डाक्टर ने अपनी गलती नहीं मानी न हीं बच्ची और उसके अभिभावकों से माफी मांगी। घटना से नाराज परिजनों ने विजयनगर
थाना में लिखित शिकायत देते हुए बच्ची का जिला अस्पताल में मुलाहिजा कराया गया। अस्पताल के चिकित्सक ने एमएलसी में मुंदी चोट के कारण दर्द बताया है।
चिकित्सक द्वारा मांगी जा रही माफी
मामले में डॉ. तीर्थानी का कहना है कि वह उक्त परिवार से काफी समय से परिचित हैं। डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को ऑपरेशन के दौरान डर न लगे इसलिए उसकी मां को भी ऑपरेशन कक्ष में रहने के लिए कहा गया था। बच्ची को जो इंजेक्शन लगना था, वह बच्ची के विरोध की वजह से उनके हाथ में लग गया, जिसके बाद उन्होंने बच्ची का मुंह पकड़ने का प्रयास किया जिस पर उसकी मां को ऐसा लगा कि थप्पड़ मार दिया। मैने थप्पड़ नहीं मारा फिर भी यदि अभिभावक को ऐसा लगता हैं तो क्षमा मांगते हैं।
[30/4, 18:17] Anurag Dixit: त
No comments:
Post a Comment