Update[8/4, 14:14] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- करीब 11:45 बजे सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में अचानक लोगों ने साइकाइट्रिक विभाग में धुएं का गुबार देखकर लोगों में घबराहट का माहौल पैदा हो गया था ।
जब पास में जाकर देखा साइकाइट्रिक सेमिनार हॉल में आग लगी हुई थी इसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को खबर की गई । फायर ब्रिगेड की टीम में पहुंचकर आज को बढ़ने से रोका और उस पर काबू पाया ।
अधिकारियों ने बताया कि आज में फर्नीचर का नुकसान हुआ है किसी प्रकार की कोई और जान मार कर नुकसान नहीं हुआ है
[8/4, 14:15] Anurag Dixit: ज
No comments:
Post a Comment