आईपीएल सट्टा खिला तीन लोगों को पुलिस ने रहेकिया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, April 8, 2025

आईपीएल सट्टा खिला तीन लोगों को पुलिस ने रहेकिया गिरफ्तार



Update [8/4, 13:44] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  इस समय आईपीएल का बुखार शहर वासियों एवं क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर सर चढ़कर बोल रहा है । और किसी का फायदा आईपीएल का अवैध सट्टा खिलाने वाले लोग उठा रहे हैं । 

 प्जिसको देखते हुए आईपीएल शुरू होने के पहले ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा ऐसे लोगों के ऊपर नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा गया था I 

 किसी के पशुपालन में कल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सोनाली दुबे नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयक मिश्रा का पुलिस अधीक्षक क्राइम उदय भान सिंह बागड़ी के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना चारगांव की संयुक्त टीम द्वारा दो लोगों को सट्टा खिलाते हुए ग्रामीण क्षेत्र चरगामा में गिरफ्तार किया गया । थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि दिनांक 7 मार्च को यात्री में क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुकुट से सूचना मिली थी कि ग्राम कलlर पिपरिया जितेंद्र राय जमुनिया वाले के खेत में बने फार्म हाउस के आंगन में रानू राय एवं अपने साथियों के साथ मोबाइल में आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए मुंबई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा है । बताए हुए स्थान पर जब ताबिश दी गई तो ग्राम कल पिपरिया निवासी जितेंद्र राय एवं दो व्यक्ति अन्य मोबाइल पर सट्टा सत्ता की बुकिंग करते हुए पकड़े गए जिनके मोबाइल में लगातार कॉल आ रहे थे । इनमें से एक रानू राय ग्राम लालपुर तिलवारा का तथा दूसरा दीपक नामक व्यक्ति था जिसने बताया कि वह जितेंद्र राय के कहने पर सट्टे के लिए खिलाड़ी तलाशता है, जिसके लिए उसे पांच ₹500 रुपए रानू राय द्वारा दिए जाते हैं तीनों आरोपियों के कब्जे से 6 नाग मोबाइल 6 कैलकुलेटर एक सट्टा पट्टी तथा नगदी ₹22000 जप्त किए हैं 

 आईपीएल सट्टा पकड़ने के लिए उल्लेखनीय भूमिका क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राजेश मातरे, सत्यसेन यादव वीरेंद्र सिंह राजेश मिश्रा,

[

No comments:

Post a Comment