Update [21/4, 13:56] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में जैसे ही आईपीएल चालू हुआ वैसे ही पुलिस द्वारा पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी कि आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए इन पर शिकंजा कसा जाएगा
जिसको लेकर संपत उपाध्याय द्वारा आईपीएल शुरू होने के पहले ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे । इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा ने टीम को इस कार्य के लिए था जिसमें उनके द्वारा निर्देशित किया गया था कि आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर नजर रखते हुए उनके ऊपर कारवाई की जाए
कल ग्वारीघाट थाने में मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी सिद्ध घाट शिव मंदिर के पास एक युवक मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खिला रहा है । मुखबिर के बताए हुलिया के आधार पर एक युवक दिखा जब उसको रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा । पुलिस ने ग घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ा और उसके पास से एप्पल कंपनी का मोबाइल मिलाओ और उसी से वह GARND 777 EXCANGE जिसकी यूजर आईडी XX19 है इसी से वह सट्टा बुक कर रहा था ' । इसका नाम पूछा गया तो इसने अपना नाम प्रहलाद ठाकुर बताया उसके पास से सट्टे की रकम 15 हजार 400 रुपए सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए व्यक्ति किए हैं
[
No comments:
Post a Comment