हनुमानताल वार्ड पार्षद को सदन में प्रवेश को लेकर निगम अध्यक्ष से कांग्रेस पार्षदों नें की मुलाकात - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 21, 2025

हनुमानताल वार्ड पार्षद को सदन में प्रवेश को लेकर निगम अध्यक्ष से कांग्रेस पार्षदों नें की मुलाकात





Update [21/4, 17:02] Anurag Dixit:pratham today 

 प्रथम टुडे जबलपुर  :--  जबलपुर नगर निगम में एक महिला पार्षव के जाति प्रमाण पत्र जो फर्जी करार दिया गया है‌ ।

 जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्षद दल नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज से मिलकर कविता रैकवार हनुमानताल वार्ड पार्षद को लेकर आपत्ति दर्ज कराई । जिसमें कांग्रेस पार्षद दल ने कहा कि जब मध्य प्रदेश से लेकर शहर के जितने भी जांच है उसने कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी घोषित किया गया है । तो फिर कविता रैकवार को सदन में बैठने पर रोक लगाई जाए, जिसमें कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा यह भी कहा गया कि निगम अध्यक्ष को उनके द्वारा वह कॉपी जिसमें कविता रैकवार का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है इसकी सर्टिफाइड कॉपी भी अध्यक्ष को सोंपी ।

 निगम अध्यक्ष रिंकू विज का जवाब 

 कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा दी गई कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद, निगम अध्यक्ष ने कहा कि क्योंकि नगर निगम में जनता के द्वारा चुने गए पार्षदों को प्रमाण पत्र कलेक्टर द्वारा दिया जाता है जो निर्वाचन अधिकारी होता है । उनके द्वारा ही उनका पार्षद पद शून्य हो जाएगा एवं कलेक्टर आदेन के बाद ही उनको सदन में आने से रोकने की कार्यवाही की जा सकती है । 

 कांग्रेस पास से दल की ओर से नेता अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे नया अध्यक्ष से की थी मुलाकात

[

No comments:

Post a Comment