Update[18/4, 23:12] Anurag Dixit: Pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के भाई का जन्मदिन था जिसमें लखन घनघोरिया के समर्थक आस्सू भाईजान द्वारा रिवाल्वर से हर्ष फायर किया गया था ।
जिसको लेकर पुलिस ने जब वीडियो वायरल हुआ तो अस्सू के ऊपर धरा लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया ।
लेकिन लेकिन पुलिस द्वारा अस्सू धारा 151 लगा दी जिसको लेकर कांग्रेस विधायक लखन घंनघोरिया अपने समर्थकों के साथ खाने के अंदर धरने पर बैठ गए ।
भारी पुलिस बल तैनात
धरना प्रदर्शन को देखते हुए करीब 6 थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद है ।
[18
प्रथम :- पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के भाई का जन्मदिन था जिसमें लखन घनघोरिया जी के समर्थक आस्सू भाईजान द्वारा रिवाल्वर से हर्ष फायर किया गया था ।
जिसको लेकर पुलिस ने जब वीडियो वायरल हुआ तो अस्सू के ऊपर धरा लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया ।
लेकिन लेकिन पुलिस द्वारा अस्सू धारा 151 लगा दी जिसको लेकर कांग्रेस विधायक लखन घंघोरी अपने समर्थकों के साथ खाने के अंदर धरने पर बैठ गए ।
भारी पुलिस बल तैनात
धरना प्रदर्शन को देखते हुए करीब 6 थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद है ।
No comments:
Post a Comment