3 घंटे तक धरना देकर थाने में बैठे रहे धरना देकर विधायक लखन घनघोरिया - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 19, 2025

3 घंटे तक धरना देकर थाने में बैठे रहे धरना देकर विधायक लखन घनघोरिया



Update [19/4, 02:30] Anurag Dixit: paratñ today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--- एक युवक को छुड़वाने कांग्रेस विधायक घनघोरिया 3 घंटे तक कोतवाली थाने के अंदर धरना देकर बैठे रहे । विधायक लखन उनके समर्थकों द्वारा एक कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने से छुड़वाने के लिए धरना देकर बैठ गई थे । जिस युवक के लिए लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे उसे पुलिस ने रिवाल्वर से हर्ष फायर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था ।

दरअसल आज विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया का जन्मदिन  मनाया जा रहा था । जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक के समर्थक भी शामिल थे, इन्हि समर्थकों में कांग्रेस के कार्यकर्ता अस्सू खान द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किए गए थे । जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी।

 सोशल मीडिया में वीडियो वायरस होते ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अस्सू खान को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे । 

 जिसके बाद थाना प्रभारी विपीन ताम्रकार द्वारा अस्सू खान को गिरफ्तार करके कोतवाली थाने लाया गया था। थाने लाकर हर्ष फायर करने की धारा के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था। जैसे ही यह खबर विधायक लखन घनघोरिया को लगी वह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए 

 धरने पर बैठे लखन घनघोरिया का कहना 

 विधायक लखन घनघोरिया का कहना था की अस्सु खान को अगर उसने नियम विरुद्ध काम किया है तो पुलिस उसको गिरफ्तार करें। लेकिन पुलिस द्वारा अस्सू के पिछले चार अपराधों को देखते हुए उसके ऊपर बीएस की धारा 151 भी थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा भी  लगा दी गई i 

 पुलिस पक्षपात करती है : लखन घनघोरिया 

 इस दौरान धरने पर बैठे लखन घनघोरिया ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ता के बेवजह की धारा लगाई जा रही है। 

 जमकर बरसे लखन घनघोरिया

 इस दौरान जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलांदगी एवं समर वर्मा द्वारा लखन घनघोरिया से धरना समाप्त करने की बात की गई तो, लखन घनघोरिया द्वारा पुलिस अधिकारियों के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाते हुए, कहा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा केवल परेशान करने के लिए इस तरीके के कार्य किया जा रहे हैं । उन्होंने दोनों अधिकारियों से यह कहा कि मेरे कार्यकर्ता द्वारा गैर कानूनी कार्य किया गया है । हर्ष फायर किए जाने की धारा के अतिरिक्त 151 की धारा लगाना जरूरी है तो पुलिस अपनी मजबूरी बता दे, जिस पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हर्ष फायर करने की धारा में थाने से ही नोटिस देकर छोड़ दिया जा सकता था । लेकिन कोतवाली टीआई द्वारा 151 धारा लगाकर उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है । 

 कल एसडीएम कोर्ट फैसला करेगी अस्सू खान का

 फिलहाल पुलिस द्वारा यह कहने पर की कल एसडीएम कोर्ट से अस्सू को जमानत मिल जाएगी इसके बाद ही धरना समाप्त कर दिया गया ।

 धरने के दौरान यह कांग्रेसी रहे उपस्थित 

 कांग्रेस वरिष्ठ नेता कदिर सोनी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, अनुराग गढ़वाल, रत्नेश अवस्थी, वकील अंसारी, अमरीश मिश्रा, गुलाम हुसैन, ताहिर अली, जितेंद्र ठाकुर, जतिन राज के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

[

No comments:

Post a Comment