- Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 19, 2025



Update [19/4, 10:18] Anurag Dixit Pratham today 

 प्रथम टुड U P :-- कहते हैं न कि इश्क का जुनून सिर चढ़कर बोलता है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सपना और राहुल ने ये बात बिल्कुल सच कर दिखाई है. उन्होंने दुनिया को बता दिया है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. इश्क एक बार आंखों से होकर दिल में उतर जाए तो फिर इसके नशे के आगे दुनिया का हर नशा बेकार है. सपना और राहुल वही सास और दामाद हैं, जो घर से भाग गए थे. बेटी की शादी जिस लड़के से होनी थी वह अब मां सपना की दिल की धड़कन बन चुका है. सपना अब राहुल के साथ रह रही है. उस पर अपने बच्चों के आंसुओं का भी कोई असर नहीं हुआ. बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे और मां से घर लौटने की गुहार लगाते रहे. लेकिन मां इश्क में इस कदर डूब चुकी है कि उसने सके सिर पर जूं तक नहीं रेंगी. उसने एक ही झटके में बच्चों से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए और साफ कह दिया कि अब वह राहुल के साथ ही रहेगी. तीनों बच्चों से उसे कोई लेना-देना नहीं है.  

 यूपी की चर्चित कहानी बन गई सास दामाद की लव स्टोरी

यूपी का अलीगढ़ इन दिनों सास-दामाद के एक साथ भागने की वजह से सुर्खियों में है. जिस लड़के से बेटी की शादी की शादी तय की थी उसके साथ मां खुद भाग गई. बेटी देखती रह गई. अलीगढ़ जिले के मडराक थाना इलाके का यह मामला पूरे देश में सबकी जुबान पर है. हो भी क्यों न, इस घटना ने सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से हिलाकर जो रख दिया है. सास सपना और दामाद राहुल अब एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खा चुके हैं. पति और बच्चों का समझाना और दो दिनों तक कराई गई काउंसलिंग सब बेकार हो गई. सपना का कहना है कि वह अब राहुल की हो चुकी है. घर वापस नहीं लौटेगी. दोनों अब कोर्ट मैरिज करेंगे.

 बेटी ने थाने में पहुंचकर मां को सुनाई खरी खोटी 

वहीं सपना की बेटी अनीता का बुरा हाल है. मां की हरकत से गुस्साई बेटी ने थाने पहुंचकर मां को खूब खरी-खोटी सुनाईं. यहां तक कि पति जितेंद्र भी घर टूटने के डर से सपना को अपनाने के लिए तैयार हो गया. गांव की महिलाओं ने भी सपना को लाज-शर्म याद दिलाई लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. सपना का आरोप है कि उसकी बेटी ने राहुल को मेंटल कहा था, जिसके बाद उसका झुकाव राहुल की तरफ बढ़ने लगा. दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए. 

 वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग का भी नहीं हुआ असर 

सास सपना और दामाद राहुल 6 अप्रैल को घर से फरार हो गए थे. पुलिस के दबाव के बाद दोनों 16 अप्रैल को लौटे जरूर लेकिन एक दूसरे से जुदा होने के लिए तैयार नहीं हैं. सपना जिद पर अड़ी है कि वह राहुल के साथ ही रहेगी. महिला को मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था. सपना को समझाने की सारी कोशिशें बेकार गई और यहां तक की काउंसलिंग भी फेल हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे राहुल के साथ भेज दिया. 

 नगदी जेवर और मोबाइल लौट आए जाए मुझे : सपना का पति

सपना के पति जितेंद्र ने थाने जाकर कहा कि उनकी पत्नी घर से तीन लाख रुपए नकद और पाचं लाख के सोने के जेवर लेकर भागी थी. इसके साथ ही बेटी की शादी के शगुन के लिए राहुल के घरवालों को उन्होंने एक लाख रुपए दिए थे. उन्होंने सपना और राहुल को फोन भी दिलाए थे. ये सब चीजें उनको वापस दिलावाई जाएं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मडराक थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि इन सभी आरोपों की जांच की जाएगी.

राहुल के परिवार भी है नाराज 

राहुलस-सपना की प्रेम कहानी दोनों ही परिवारों के लिए शर्म की वजह बन गई है. हर कोई इसे चटकारे लेकर सुन रहा है.  राहुल के पिता ओमवीर बेटे की हरकत से बहुत ही नाराज हैं. उनका कहना है कि समाज में उनकी बहुत ज्यादा बेइज्जती हो गई है. राहुल से उनका अब कोई लेना-देना नहीं है. उसे वह घर में घुसने तक नहीं देंगे.


No comments:

Post a Comment