Update [19/4, 11:09] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- घमापुर थाना अंतर्गत एक युवक एवं युवती जो अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे थे इन्हें क्राइम ब्रांच एवं घमापुर थाना की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है ।
घमापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कंजर मोहल्ला बेलबाग निवासी सचिन जाट एवं उसके साथ एक युवती दोनों एक-एक बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं, सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाने की टीम ने दोनों को चांदमारी टेस्टिंग रोड के पास जब पकड़ा तो सूचना सही पाई गई । दोनों के बैग में कल जो पैकेट ब्राउन कलर के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है । पुलिस के अनुसार सचिन जाट पुराना बदमाश है और इसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं । पल्लवी झारिया नामक युवती के भी रिकॉर्ड को खंगालला जा रहा है, पुलिस ने दोनों के पास से 8 किलो 718 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए होना बताया गया है । पुलिस ने दोनों को एनडीपीसीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस इसे और पूछताछ कर रही है कि यह गंज में कहां से प्राप्त करते थे और किसको सप्लाई करते थे ।
दोनों को पकड़ने के लिए थाना थाना प्रभारी घमापुर, क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के निर्देशन में प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, रुस्तम अली, अखिलेश पांडे, आरक्षक गोविंद राय, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंद सिंह तथा घमापुर के उप निरीक्षक सुनील तंतवाय, उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, आदि की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment