पूर्व पार्षद एवं एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ जमीन में फर्जी बाड़े की शिकायत दर्ज - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 19, 2025

पूर्व पार्षद एवं एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ जमीन में फर्जी बाड़े की शिकायत दर्ज



Update [19/4, 13:10] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :- जेडीए में पिछले दिनों जेडीए के अधिकारियों द्वारा एक युवक छोटू ठाकुर को लेकर ओमती थाना के सुपुर्द किया गया ।

 जिसमें जेडीए के अधिकारी सीईओ द्वारा शिकायत दी गई की छोटू ठाकुर मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी वोटर आईडी बनाकर नामांतरण करने जेडीए पहुंचा था । लेकिन उसके हाव-भाव से   अधिकारियों को कुछ शक हुआ तो तो ओमती थाने के हवाले किया गया । 

 छोटू से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

 जब पुलिस के द्वारा छोटू से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई, जिसको सुनकर पुलिस केभी होश उड़ गए, जिसमें एक पूर्व पार्षद और युवक कांग्रेस अध्यक्ष का नाम भी इस फर्जी बाड़े में सामने आया । 

 मृत व्यक्तियों के नाम पर करवाते थे जेडीए की जमीन का नामांतरण

पूर्व पार्षद जतिन राज जो कि युवक कांग्रेस में अध्यक्ष भी हैं इनके द्वारा जेडीए कि वह जमीन जिसमें लोग मृत हो चुके हैं । उन लोगों के नाम पता करके और प्लॉट नंबर पता करके उनका फर्जी नामांतरण करवा कर उसको बेच दिया करते थे । सबसे बड़ी बात यह है कि जतिन राज विजयनगर क्षेत्र में युवक कांग्रेस के कर्मठ कांग्रेस नेता कह जाते हैं और जबलपुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई बार  जेडीए के ऊपर आप भी लगाए हैं । इसके बाद नाम आता है मनोज नामदेव का यह वह कांग्रेसी नेता है जो अक्सर बड़े-बड़े आंदोलन में कांग्रेस के मंच संचालन करने में नजर आता है एवं इसकी बहू ने कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था जिसमें वह चुनाव हार गई थी । 

 मनोज नामदेव ने पिछले 4 महीने से 5 महीने पहले जेडीए के खिलाफ किया था आंदोलन

 मनोज नामदेव के द्वारा जेडीए मैं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तीन से चार महीने पहले सिविक सेंटर स्थित जेडीए कार्यालय का घेराव भी किया गया था । जिसमें इसके द्वारा जेडीए के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे । 

 चल रही है लंबी जांच

 फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जेडीए के इस नामांतरण के फर्जी बाड़ा करने वाले छोटू ठाकुर, जतिन राज, मनोज नामदेव के ऊपर भी और जांच चल रही है जिसमें इन लोगों के द्वारा किए गए फर्जी बाड़े के और कारनामे सामने आने की उम्मीद है ।

 फिलहाल ओमती थाने में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज हो गया है ।

[19/4, 13:30] Anurag Dixit: त

No comments:

Post a Comment