Update[19/4, 15:00] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर शहर एवं देहात के सभी थानों में कांबिंग गस्त कराई गई, जिसमें वर्षों से फरार मामलों के आरोपियों के साथ-साथ अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्यवाही की गई । पूर्ण
38 आरोपियों से 45 लीटर कच्ची एवं 534 देसी शराब जप्त
गस्त के दौरान 38 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो अवैध रूप से शराब का विक्रय करते थे । अवैध शराब का विक्रय करने वाले 38 आरोपियों से पुलिस ने 45 लीटर कच्ची शराब जप्त की तो वहीं 534 पाव देसी शराब भी जप्त की गई ।
वारंटीयों की भी हुई धर पकड़
इस कांबिंग गस्त में वारंटी को भी पकड़ा गया जिसमें कई वर्षों से फरार मामलों के 120 गैर म्यादी वारंटीयों 133 गिरफ्तारी वारंट शामिल कराए गए, तो वहीं 36 मियादी वारंट तामील कराए गए ।
एक जिला बदर का आरोपी को शहर में घूमते गिरफ्तार किया
592 अधिकारी कर्मचारियों की 81 टीम में बनाई गई
इस कार्यवाही में अपराधों के रोकथाम के उद्देश्य 592 अधिकारी कर्मचारियों की 81 टीम में बनाई गई थी जिसमें शहर एवं देहात के थानों की पुलिस शामिल थी । रात 9:00 बजे से 2:30 बजे तक हजरत पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी शामिल थे
[
No comments:
Post a Comment