अब ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करके फंस गए फिल्म मेकर अनुराग कश्यप - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 20, 2025

अब ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करके फंस गए फिल्म मेकर अनुराग कश्यप

 


[20/4, 09:13] Anurag Dixit: 

 ब्राह्मण विरोधी बयान के चलते इंदौर में जले अनुराग कश्यप के पुतले

 प्रथम टुडे जबलपुर :---फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने ब्राह्मण विरोधी बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उनके आपत्तिजनक बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है. उनके बयान के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने विरोध जताया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. विरोध का एक अनोखा तरीका तब देखने को मिला जब पलासिया चौराहे पर बने एक शौचालय पर उनके पोस्टर लगाए गए और उन्हें शौचालय का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया. बता दें कि माफी मांगने के बावजूद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें कई जगहों पर उनके पुतले भी जलाए गए हैं.

 कई जगह दर्ज कराई गई है शिकायतें 

मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय को लेकर "आपत्तिजनक और अपमानजनक" टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह मामला दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है.

क्या है पुरा मामला समझें     :-  यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. गौड़ ने इसे ब्राह्मण समुदाय के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की

अनुराग कश्यप ने कसा तंज

कश्यप ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनु स्मृति में नहीं.”

: फिल्म प्रमोशन के लिए तो नहीं बोला

दरअसल, यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक यूजर ने अनुराग कश्यप पर भड़काऊ टिप्पणी की, जिसके जवाब में कश्यप ने विवादित बात लिखी. यह विवाद उनके आगामी फिल्म ‘फुले' के इर्द-गिर्द भी घूम रहा है, जो जाति और लैंगिक भेदभाव पर आधारित है. पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की आपत्तियों के बाद इसे टाल दिया गया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए, जिन्हें स्वीकार कर लिया गया है. अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिसके चलते घृणा फैल रही है. कोई भी बात या बयान इस लायक नहीं कि आपके परिवार, दोस्तों, बेटियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिले.”

No comments:

Post a Comment