शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने घेरा लार्डगंज थाना - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 20, 2025

शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने घेरा लार्डगंज थाना



Update [20/4, 17:39] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में लगातार शहर के  थानों का घेराव किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज लार्डगंज थाने का घेराव किया गया, जिसमें  सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में थाने का घेराव करते हुए, शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा । 

 जिसमें विधायक लखन लखन घनघोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली भी की जा रही है, तो वहीं शराब के आहते बंद करवा दिए गए हैं और लोग अगर सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे हैं तो उनके ऊपर 185 की कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने पुलिस केवल है चालानी कार्यवाही करके लोगों को परेशान कर रही है तो वही अवैध काम पूरी तरीके से फल फूल रहे हैं ।

 इसी के साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाए गरीब खुमचे वाले ठेले वाले जो ठेला लगा सड़क के किनारे लगते हैं उनको भी परेशान किया जा रहा है । ठेले वाले और गरीब लोगों को जो लूटा जा रहा है उसको लेकर कांग्रेस लगातार सड़क पर उतरती रहेगी और कार्रवाई का विरोध करती रहेगी । वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव आरोप लगाए की कांग्रेस के समय में हमेशा वर्दी का सम्मान किया गया है क्योंकि वह वर्दी से  अपराधियों से खौफ उठ चुका है । उन्होंने कहा कि अपनी सत्यमेव जयते की कसम को पूरा करते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करिए । 

आज के प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सौरभ  नाटी शर्मा, ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा लार्डगंज थाना भ्रष्टाचार का मुख्य डिपार्टमेंट है । उन्होंने कहा कि यहां पर व्यापारियों को नगर निगम से परेशान पुलिस अवैध वसूली कर रही है, यहां तक की इस समय शहर की पुलिस पूरी तरह से वसूली में डूबी हुई है । 

 आज के धरना प्रदर्शन मुख्य रूप से अनुराग गढ़वाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे, अतुल बाजपेई, विजय जैन चुन्ना, देवीकी पटेल, गुलाम शेख, सहित सहित अनेक सड़कों का अखिलेश के कार्यकर्ता उपस्थित थी

[

No comments:

Post a Comment