प्रथम टुडे जबलपुर :/-- दमोह जिले में ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और बदमाश की के बीच हुई मुठभेड़ में एक एएसआई गोली से घायल हुए हैं तो वहीं थाना प्रभारी बाल बाल बच गए, जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी जिससे बदमाश भी घायल हो गया है ।
यह घटना उसे समय घटी जब एक हथियार तस्कर को पुलिस उसकी निशान देही पर हथियारों का जखीरा जप्त करने उसे अपने साथ लेकर गई थी । हथियारों के जखीरा के पास पहुंचते ही जो इस बदमाश में छुपा कर रखे हुए थे उसी में से पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिए, एक गोली थाना प्रभारी के बाजू से होकर निकल गई तो दूसरी गोली एएसआई हाथ में लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मार्च को पुलिस ने गोवंश की सत्य को लेकर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर कासिम फरार था, पुलिस एक विगत दिवस नागपुर से पड़कर लाई थी । जिसमें पुलिस की की पूछताछ में उसने बताया था कि राजनगर तालाब के पास उसने अवैध हथियार छुपा कर रखी है । पास ले गई जहां उसने हथियार छुपा कर रखे थे उसे स्थान पर जाते ही उसने उन्हें हथियारों में से एक पिस्टल उठाकर पुलिस पर फायर झोंक दिए, इस हमले में पुलिस के एक अधिकारी एएस आई आनंद अहिरवार के हाथ में लगी तो वहीं थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के हाथ से गोली छूकर निकल गई । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कासिम के ऊपर फायर किए जिसमें भाग रहे कासिम के पैर में गोली लगी । घायल आनंद अहिरवार को जबलपुर रेफर किया गया है तो वहीं कासिम को सागर सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है । पुलिस के अनुसार कासिम के ऊपर गोवंश के अलावा अपराध दमोह जिले में दर्ज है.
No comments:
Post a Comment