घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही नाबालिक लड़की से लड़की छेड़छाड़ - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 23, 2025

घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही नाबालिक लड़की से लड़की छेड़छाड़

 बत्ती बुझाई और चलाने लगे डंडे-पत्थर… एक समुदाय विशेष के लड़कों ने पहले लड़की को छेड़ा, फिर शिकायत पर परिवार को पीटा लड़की पर डाला गर्म तेल डाला, लड़की के अनुसार पुलिस ने पहले शिकायत नहीं लिखी जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया



 प्रथम टुडे UP :--  मुजफ्फरनगर में एक लड़की के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की. जब इसकी शिकायत लेकर लड़की वाले युवकों के पास गए तो उनके घर वालों ने मिलकर लड़की के परिवार वालों के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान खूब लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. अब दोनों पक्षों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है.

 

मुजफ्फरनगर में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की. लड़की अपने घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक मोनीश और आरिश ने युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित युवती और उसका परिवार जब आरोपी युवकों के पास शिकायत करने के लिए उनकी हलवा परांठे की दुकान पर पहुंचे तो आरोपियों ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित युवती और उसके परिवार पर गरम तेल डाल दिया और मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ.

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हंगामे का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चीख-पुकार सुनाई दे रही है और बत्ती बुझाकर लाठी-डंडे चलते हुए नजर आ रहे हैं. घटना 20 मार्च की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोनीश, आरिश, शहजाद, वसीम, सलमान, समीर, परवेज, आशु उर्फ बहल, कासिम, नाजिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसके बाद जब शनिवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस घटना में एक नामजद युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और बाकियों की गिरफ्तारी भी जल्दी करने की बात कही.

घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही थी लड़की

पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं अपनी गली में घर के बाहर रैकेट खेल रही थी. तभी दो लड़के पीछे से बाइक पर आए. पीछे से उसने मेरे शोल्डर पर मारा तो मैं बहुत तेज चिल्लाई. उस वक्त मेरी बहन भी थी. उसने भी देखा और वह चिल्लाई. हमारी आवाज सुनकर ऊपर से पापा और भाई भी उतर कर आ गए. इतनी देर में वह लोग मुझे गाली देकर चले गए. इसके बाद हम शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन शुरुआत में हमारी सुनवाई नहीं हुई”

 मारपीट करने वाले और उनके सहयोगियों के नाम आए सामने 

लड़की ने आगे बताया कि इसके बाद हम लोग शिकायत करने के लिए आरोपियों की दुकान पर गए, जहां उन्होंने हमारे ऊपर गरम तेल डाल दिया. उन्होंने बत्ती बुझाकर मारपीट की. हमने विरोध किया तो उनके घर वाले भी आ गए और 25-30 लोगों ने हम पर हमला कर दिया. लड़की ने ये भी कहा कि मारपीट में उसके भाई, चाचा और पापा घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था

 वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश

सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने बताया कि सोशल मीडिया पर चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत जो मारपीट हुई. उसका वीडियो वायरल हुआ था. उस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आज इसमें एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर किया गया है. बाकियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

No comments:

Post a Comment