प्रथम टुडे MP :-- भिंड-दतिया लोकसभा सीट से सांसद संध्या राय ने एक कार्यक्रम में कृषि अधिकारी पर जमकर फटकार लगाई. उनको खुलेआम मंच से
बुरा भला कहा. उनकी नाराजगी सिर्फ इस बात की थी कि इस सरकारी कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी थी. उनके कार्यक्रताओं को भी नही बुलाया गया. सांसद की भड़ास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कृषि संगोष्ठी का किया गया था आयोजन
भिंड जिले के लहार में विजयाराजे सिंधिया कृषि विज्ञान केंद्र पर शनिवार को भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संध्या राय को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता को लेकर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में सांसद शामिल होने गईं. जब उन्होंने देखा कि बीजेपी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद नहीं है और कुर्सियां भी खाली पड़ी देखी तो वे नाराज हो गईं.
प्रधान कृषि वैज्ञानिक अधिकारी को लगाई फटकार
सांसद संध्या राय ने कड़क लहजे में फटकार लगाते हुए प्रधान कृषि वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. एसपी सिंह से कहा कि यहां तो कार्यकर्ता ही नहीं दिख रहे है. न कुछ दिख रहा है. ऐसा ठीक नहीं लगता,40-50 लोग होने चाहिए मंच पर बैठने बाले... आपने देख लिया किसानों को, किस दृष्टि से किया था कार्यक्रम प्रशिक्षण हो गया हमारी गरिमा देखो, पार्टी के कार्यकर्ताओं से है...
विधायक भी नहीं आए नजर
सांसद ने यह भी कहा कि विधायक जी क्यों नहीं आए. इस पर कार्यक्रम संचालन करने वाली कमेटी ने कहा कि विधायक जी को आमंत्रित किया लेकिन वे बाहर हैं. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में किसानों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए. इसके बाद कुछ किसानों से सांसद ने भी चर्चा की.
No comments:
Post a Comment