प्रथम टुडे जबलपुर:- बरगी क्षेत्र की रमनपुर घाटी पर 36 यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की लगते ही मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने पहले तो सभी घायलों को उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां अधिकतर का इलाज अब भी जारी है। वहीं, तीनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया है।
बता दें कि ये दर्दनाक सड़क हादसा बरगी थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर स्थित रमनपुर घाटी की है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान रमनपुर घाटी के पास वो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें नागपुर निवासी 28 वर्षीय शुभम मेशराम, नागपुर निवासी 42 वर्षीय अमोल खोडे और हैदराबाद निवासी 45 वर्षीय महिला मलम्मा पत्नी सनथप्पा का नाम सामने आया है। जबकि, 25 लोग घायल हुए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि , हादसा तड़के 4 बजे हुआ है। हालांकि, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन, गह निगरानी के लिए उन्हें फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। फिलहाल, तीनों मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment