भारत-न्यूजीलैंड मैच में लग रहे सट्टे के दांव पर का शिकंपुलिसजा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 3, 2025

भारत-न्यूजीलैंड मैच में लग रहे सट्टे के दांव पर का शिकंपुलिसजा

 


प्रथम टुडे जबलपुर। - कल भारत-न्यूजीलैंड मैच वैसे भी शहर में चर्चा का विषय था और करीब करीब शहर की 90% आबादी इस मैच को देख रही थी। वही सटोरिये भी इस मैच को लेकर हार जीत का  पर दांव लगवा रहे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने पहले ही आशंका व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होम साइंस कॉलेज रोड पर भीष्म मनवानी क्रिकेट के सट्टे पर दांव‌ लगवा रहा है। जसपाल मदन महल थाना एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने भीष्म भीष्म के आवास पर छापा मारते हुए। यहां से दो मोबाइल जिसमें क्रिकेट मैच की आईडी से सट्टे की बुकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा दोनों मोबाइल एवं 20 हजार रुपए की नगद राशि जब तक की है।

No comments:

Post a Comment