प्रथम टुडे जबलपुर :--- आज शाम ओमती थाने पहुंच कर असम की रहने वाली एक लड़की जो नशा भी किए थी । इस लड़की ने चौथा पुल के पास एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चने की सूचना दी। इतना ही नहीं इस लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि उसको देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि वह यह गंदा काम करना नहीं चाहती है वह यहां काम की तलाश में आई थी और स्पा सेंटर में केवल सैलून और मसाज के काम के लिए आई थी। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के अधिकतर स्पा सेंटर में देह व्यापार खुले आम चल रहा है।
लड़की ने बताया कि चौथा पुल स्थित साहिल होंडा के सामने एक गली में ही रायल,एंजिल टच, फैलेक्स, के अलावा एक और स्पा सेंटर है जहां देह व्यापार चल रहा है ।
*सीसीटीवी के कारण नहीं मिलते हैं सबूत* - इस लड़की ने यह भी बताया कि एक बार इन स्पा सेंटरों मैं पुलिस ने छाप भी मारा था। लेकिन यह लोग इतनी चालाक हैं कि इन्होंने कैमरे सड़क तक बिल्डिंगों के ऊपर लगाकर रखे हैं। जिससे उनको जैसे ही पुलिस आई दिखती है तो वह संदिग्ध वस्तु और लोगों को सचित कर देते हैं और अपनी गतिविधियां बंद कर देते हैं। इसके कारण अगर पुलिस जाति भी है तो उनको किसी प्रकार का कोई सबूत हाथ नहीं लगता है।
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर जाकर जब चेक किया तो। स्पा सेंटर में तीन युवक एवं तीन से चार लड़कियां स्पा सेंटर में मौजूद थी। लड़कों एवं लड़कियों को लाकर ब्रेस्ट पूछताछ करके जांच कर रही है।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस स्पा सेंटर की जांच पहले भी की जा चुकी है यहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी प्रकाश में नहीं आई थी। जिस लड़की ने शिकायत की है वह बहुत नशे में थी जिसकी जांच की जा रही है कि उसकी बाद में कितनी सच्चाई है।
No comments:
Post a Comment