प्रथम टुडे जबलपुर :-- माध्यमिक शिक्षा मंडल के पांचवीं, आठवी की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी कर रखी है। होशियार विद्यार्थियों को परीक्षा का भय नहीं, लेकिन कमजोर विद्यार्थी डरे हुए हैं।
जिसका फायदा गैसिंग पेपर बेचने वाले उठा रहे है। परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र के आसपास ये अज्ञात पेपर बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। जैसे ही बोर्ड पेपर शुरू होते हैं ।
यह गिरोह स्कूल के आसपास खड़े होकर भोले भाले विद्यार्थियों को फंसा रहा है और उन्हें परीक्षा का डर दिखा कर 700 रुपए में उनके संबंधित विषयों के पेपर देने की बात कर रहे हैं। मढ़ाताल स्थित अंजुमन इस्लामिया के सामने 2 युवक स्पलेंडर मोटर साइकल में रोजना आ रहा हैं, और छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही अगले होने वाले विषय के प्रश्न पत्र 700 रुपए में देने की बात कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि ये दोनों लड़के परीक्षा शुरू होने के पहले दिन से ही यहां आ रहे हैं और छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें बरगला रहे हैं। न जाने कितने बच्चों को इन्होंने अपने झांसे में फंसाकर पेपर बेचे हैं ये कहा नहीं जा सकता।
सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर हो जांच
जिले में इन परीक्षाओं के लिए कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां ऐसे गैसिंग पेपर बेचने वाले जालसाज घूम रहे है। बड़ी बात यह है कि परीक्षा के समय पुलिस या फ्लाईंग स्कॉट भी परीक्षा केन्द्रों से नदारद है। न ही बाहर खड़े लोगों की कोई जांच की जा रही है। जिससे ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन किस लिये यहां खड़ा है। जिसका फायदा उठाकर ये जालसाज विद्यार्थियों से सीधे बात करने पहुंच जाते हैं। और डील कर कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment