प्रथम टुडे UP ;-- कौशांबी जिले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक ‘सक्रिय आतंकवादी’ को गिरफ्तार किया गया है।
आज तड़के 3:00 बजे उत्तरप्रदेश पंजाब एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हए, यह कार्यवाही की जिसमें यह आतंकवादी पंजाब निवासी लाजर मसिह स्वर्ण सिंह उर्फ़ जीवन फौजी जो बब्बर खालसा ( BKI) का प्रमुख के लिए काम करता था
आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में था गिरफ्तार आतंकी
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के रहने वाले आरोपी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई. यश ने बताया, ” अबतक मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में था।
आतंकी के पास से खतरनाक हथियार मिले
अमिताभ यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पकड़े गये आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किये हैं। बरामद हथियारों में तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके पास से सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, एक आधार कार्ड जिसपर गाजियाबाद का पता है, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.।
No comments:
Post a Comment