हिस्ट्री सीटर से परेशान वर्दी वाला, शहर छोड़ने पर मजबूर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 6, 2025

हिस्ट्री सीटर से परेशान वर्दी वाला, शहर छोड़ने पर मजबूर

 

प्रथम टुडे जबलपुर : -  अभी तक आपने सुना होगा कि वर्दी से परेशान होकर लोग शिकायत करते हैं। लेकिन जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक हिस्ट्री सीटर से परेशान होकर एक जेल प्रहरी शहर छोड़ने को मजबूर हो गया है हिस्ट्री सीटर के द्वारा दी जा रही धमकी और लगातार घर में आकर परेशान करने के कारण, जेल प्रहरी को अब शहर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ सकता है।                

 

मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे जेल प्रहरी जो सुभाष चंद्र बस सेंट्रल जेल जबलपुर में प्रहरी है। इन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए शिकायत दर्ज करीवाई उनके क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हिमांशु कोरी ने उनको एवं उनके परिवार वालों को इस कदर परेशान कर रखा है। कि अब वह मोहल्ला ही नहीं शहर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं
  क्या है पूरा मामला- मोहन कुमार द्वारा एक मकान बड़ी खेरमाई के पीछे खरीदा था। जिसमें वह अपने परिवार के साथ निवास करने पहुंचे, कुछ दिन तो सब ठीक चला लेकिन थोड़े दिन बाद हिमांशु करी जो क्षेत्र का निगरानी सुधा और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके द्वारा घर के सामने कार वह अन्य वाहन जो बिल्कुल घर के गेट के सामने लगाकर खड़े किए जाने लगे, जिस घर में आने जाने के लिए तकलीफ होने लगी थी। जब उन्होंने उसको वहान खड़े करने के लिए मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा और धमकी भ  *हनुमान ताल थाने में की रिपोर्ट*- मोहन कुमार के द्वारा 24 अप्रैल 2024 को हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद से हिमांशु के द्वारा आए दिन घर के सामने खड़े होकर गाली गलोज करना और उसके गुर्गे उसके कम पर जाते समय और आते समय पीछा करना शुरू कर दिया । यहां तक की इसके गुरुजी और यह  आए दिन दरवाजे पर दस्तक देते हैं और गाली बकते हैं। हिमांशु का कहना है कि यह घर मेरे को पसंद था तुमने कैसे ले लिया अब इसे मेरे को बेच दो।         *झूठे मामले में फंसने की लगातार दी जा रही धमकी*- मोहन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इसकी गैंग में लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं। इसलिए यह हमेशा धमकी देता है कि यह मकान बेच कर चले जाओ अन्यथा तुमको झूठे छेड़छाड़ और अन्य महिलाओं के मामले में फंसा कर तुम्हारी ही जेल में पहुंचा दूंगा।                   *कई दिनों से भटक रहा है जेल प्रहरी*- मोहन कुमार की माने तो उसने हिमांशु की शिकायत बड़े अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से कर चुका है लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा और हिमांशु की हरकतें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण अब वह शहर छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment