*प्रथम टुडे जबलपुर: - कल दो छात्र सिंधी कैंप निवासी भान तलैया एवं खईया मोहल्ला निवासी पवन एवं वैभव स्कूल में होली खेलने के बाद गोपाल बाग की तलैया में नहाने गए थे। तभी दोनों बालक पानी में डूब गए इनके साथ उपस्थित दोस्तों ने इन्हें बचाने के लिए वहां पर पड़ी कपड़े की चिंधी भी फीकी लेकिन वे नहीं बच सके। पूरी रात चले रेस्क्यू के बाद सुबह एक छात्र पवन का शव नगर निगम की गोताखोर टीम द्वारा कांटे की मदद से निकाल लिया गया है।
No comments:
Post a Comment