महानिरीक्षक जबलपुर जोन के द्वारा आज जोन के डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 29, 2025

महानिरीक्षक जबलपुर जोन के द्वारा आज जोन के डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई

 


 प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज अनिल कुशवाहा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन के द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए जबलपुर जोन में आने वाले डीआईजी एवं सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई ।         अनिल कुशवाहा ने समीक्षा बैठक में  सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहार गुड़ी पड़वा, ईद, नवरात्रि, महावीर जयंती हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे के दौरान सभी जगह सतर्कता बरती जावे । 

 इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जावे जिससे शान सांप्रदायिक सद्भावना, बिगड़ने वालों अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगों का सामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए इस दौरान त्योहार पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बाल को लगाने के दिशा निर्देश भी दिए ।       

 लंबित और अ अनसुलझे प्रकरणों पर अपराधियों की गिरफ्तारी हो 

 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ऐसे मामले जो लम्हे थे और अनसुलझे हैं, ऐसे प्रकरण जिसमें अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है । इन मामलों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए उन परिणाम घोषित करें और शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास करें । 

 गंभीर अपराधों एवं आद्रतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें 

 ऐसे अपराधी जो जमानत पर तो हैं लेकिन उनके द्वारा निरंतर अपराध किया जा रहे हैं तो यह अपराध में शामिल होने की सूचना हो तो, इनके खिलाफ जमानत निरस्तीकरण है तू माननीय कार्यवाही में आवेदन करें, उसी के साथ नए कानून बीएनएस के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करें 

 धारा 107 बी, एन, एस, एस के प्रावधान के तहत कोई संपत्ति प्रत्यक्ष भैया अप्रत्यक्ष किसी आपराधिक क्रियाकलाप के परिणाम स्वरूप या किसी अपराध में कार्य करने में व्युत्पन्न होती है, या प्राप्त की जाती है तो ऐसी संपत्ति की कुर्की जपती एवं वापसी के संबंध में अपराधियों को चिन्हित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

No comments:

Post a Comment