प्रथम टुडे जबलपुर :-+ जबलपुर के स्टेट बार एसोसिएशन में सिंधी सेवक सभा के पदाधिकारियों के द्वारा अधिकवक्ता जितेंद्र मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की जितेंद्र मखीजा अपने आपको अधिवक्ता बताते हुए समाज के कई लोगो के साथ लाखो रु की धोखाधड़ी कर चुका है।हाल ही में बैनर्जी परिवार के साथ उसके द्वारा जमीन की हेराफेरी कर 45 लाख रु की धोखाधड़ी की गई।वही कमलजीत सिंह भटीजा ने बताया की जितेंद्र मखीजा के द्वारा उसे भी 10 लाख रु देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा था।जिसकी शिकायत उसने ओमती थाने में की गई थी।जहा पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा है।वही सिंधी सेवक सभा ने स्टेट बार एसोसिएशन से मांग कर फर्जी अधिवक्ता जितेंद्र मखीजा के विरुद्ध कार्रवाई कर लाइसेन्स निरस्त करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment