गाड़ी पार्किंग को लेकर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर दुकान का समान फेंका - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 2, 2025

गाड़ी पार्किंग को लेकर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर दुकान का समान फेंका



प्रथम म टुडे जबलपुर :--    होम साइंस कॉलेज रोड पर दवा दुकान चलाने वाले ने आज मदन महल थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया की उसका नाम अभिषेक गुप्ता है।  वह संस्कार की परिसर मैं दवा की दुकान चलाता है, यहां इस बिल्डिंग एक साहू दंपत्ति द्वारा ऑफिस चलाया जाता है। साहू दंपत्ति अक्सर उसकी दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं वह गाड़ी अलग करते हैं तो विवाद करते हैं। आज फिर अंकित साहू ने अपनी एक्टिवा गाड़ी मेरी दुकान के सामने खड़ी कर दी थी। उसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही थी। मैं एक्टिव को थोड़ा सा पीछे कर दिया था। लेकर  पहले भी अंकित साहू द्वारा गाली गलौज की गई थी‌, आज जैसे ही अंकित द्वारा गाड़ी खड़ी करी गई ‌। मेरे द्वारा गाड़ी पीछे करने पर अंकित साहू एवं उसका पति दोनों ने आकर मेरे साथ गाली गलौज की इसी के साथ अंकित ने मेरी दुकान में रखा कॉर्डलेस फोन, एवं अन्य चीज उठकर बाहर फेंकी। उसका पति दीपक साहू ने मुझे कैंची और दवा की बोतल और मेरी दुकान का कास्ट होते हुए कुर्सियां उठाकर फेंक इस लेकर जब मेरे द्वारा दोनों को समझाया गया त़ो दोनों पति-पत्नी द्वारा मुझे गंदी-गंदी के गंदी-गंदी गालियां देते हुए वहां दुकान न चलने देने की धमकी दी। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला एवं उसके पति अभद्रता एव दुकान का समान फैंकते नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment