भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 1, 2025

भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग


प्रथम टुडे M.P :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग भड़क गई। फैक्ट्री जेके रोड के पास है। आग तेजी से फैल रही है, लपटें दूर तक नजर आ रही है।

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग भड़क गई। आग तेजी से फैल रही है, लपटें दूर तक नजर आ रही है।

 यह घटना जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे वाली केमिकल फैक्ट्री में घटी। शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा और फतेहगढ़ से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

ग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इससे आसपास के इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है

आग लगने से फैक्ट्री में खड़ा एक लोडिंग ऑटो पूरी तरह जल गया। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर खड़ी कुछ बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगते ही फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। शोरूम के कर्मचारी भी बाहर निकल आए। आसपास की दुकानें भी खाली करा ली गईं।

No comments:

Post a Comment