प्रथम टुडे U.P :-- आगरा उत्तर प्रदेश छात्रा को एक युवक द्वारा वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी, जिससे वह काफी तनाव में थी। उसने इस बारे में अपने परिजनों को भी अवगत कराया था। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन * *किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी* नीट परीक्षा की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा ने इस दबाव को सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली। वह कौशांबी जिले के मंझनपुर की निवासी थी और किदवई पार्क (राजामंडी) स्थित एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। छात्रा के पिता ने अज्ञात युवक पर उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराए के मकान में रहकर नीट की तैयारी कर थी छात्रा
छात्रा किदवई पार्क स्थित मकान में पहली मंजिल पर रह रही थी, जहां अन्य छात्राएं भी किरायेदार थीं। बुधवार सुबह 9:55 बजे जब सहपाठियों ने उसे कॉलेज चलने के लिए बुलाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उन्हें संदेह हुआ। जब खिड़की से झांककर देखा गया, तो छात्रा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। यह दृश्य देखकर छात्राओं ने शोर मचाया। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
*मोबाइल में सारी चैट डिलीट मिलीं*
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने कमरे में बनी स्लैब पर खड़े होकर फंदा लगाया। कमरे की तलाशी में उसका मोबाइल मिला, लेकिन उसकी सारी चैट डिलीट थीं। एक डायरी भी मिली, जिसमें उसने नीट की तैयारी से संबंधित पढ़ाई का टाइम टेबल बनाया था। परिजनों को सूचना मिलते ही वे आगरा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए।
छात्रा के पिता के अनुसार, एक युवक उसे कई महीनों से धमका रहा था और बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। इस वजह से वह मानसिक तनाव में थी। उन्होंने बताया कि रोजाना बेटी से बात होती थी और उसने इस विषय पर भी चर्चा की थी। मंगलवार रात आठ बजे भी उसने मां से बात करने की इच्छा जताई थी।
पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता ने शिकायत में एक मोबाइल नंबर दिया, जिसके आधार पर जांच जारी है। यह नंबर फतेहपुर जिले के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और छात्रा के मोबाइल का डेटा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा
No comments:
Post a Comment