थाना संजीवनी नगर क्षेत्र से ट्रक चुराकर ले जा रहा आरोपी चंद घंटों में किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, February 16, 2025

थाना संजीवनी नगर क्षेत्र से ट्रक चुराकर ले जा रहा आरोपी चंद घंटों में किया गिरफ्तार

 


प्रथम टुडे जबलपुर:-- थाना संजीवनीनगर में आज दिनंाक 16-2-25 को रात्रि में संतोष सिंह ठाकुर उम 30 वर्ष निवासी राजा पाटन तेजगढ़ जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 का मालिक है तथा स्वयं का ट्रक चलाता है वह अम्बाला वेयर हाउस से ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इन्वेटर लोड करके रायपुर के लिये निकला था दिनांक 15-2-25 की रात लगभग 10 बजे नो एंट्री के कारण अपना ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 को वायपास एचपी पेट्रोल पम्प पर रोड़ किनारे खड़ा करके चाय पीने के लिये पास मे रोड किनारे चाय दुकान गया था रात लगभग 11-40 बजे चाय दुकान से चाय पीकर वापस आकर देखा उसका ट्रक वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है   उसके ट्रक की कीमत लगभग 22 लाख रूपये है तथा ट्रक में 45 लाख रूपये का ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इनवटर लोड हैं। जिसका बिल ट्रक में है। रिपोर्ट 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।              तुरंत नका बंदी के चलते    घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय  द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल शहर देहात के थानो तथा सरहदी जिलों को सूचित किये जाने एवं पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एच आर पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर  बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी, तथा सरहदी जिलांे   के कन्ट्रोल रूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुए नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।


           दौरान पतासाजी के ट्रक के कटंगी के ओर जाने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर  बी.डी. द्विवेदी हमराह स्टाफ के कटंगी की ओर रवाना हुए,  थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय द्वारा नाकाबंदी करते हुए ट्रक को रूकने का इशारा किया गया टक चालक भागने का प्रयास किया किंतु स्टापर व वाहन लगे होने से भागने मे असफल रहा । घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना नोहटा जिला दमोह बताया जिसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें लोड़ ल्यूनियस कम्पनी का इन्वेटर  (यूपीएस) 460 नग कीमती 11 लाख 60 हजार रूपये एवं कुल 312 नग बैटरी कीमती 34 लाख रूपये एवं ट्रक कीमती 22 लाख का इस प्रकार ट्रक सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया।


*उल्लेखनीय भूमिका:-*  ट्रक चुराने वाले आरेापी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर  बी.डी. द्विवेदी, थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षक अमजद खान, सहायक उप निरीक्षक करन सिंह चौधरी, सहायक उप निरीक्षक ह्दय नारायण पाण्डेय, प्रधान आरचक  रमेश, शारदा, दिलीप पाठक, आरक्षक रजनीश, आशीष उपाध्याय,  प्रदीप कुमार, विश्वजीत सिंह, नितिन, अश्वनी, अजय अहिरवार, सैनिक सुनील तिवारी, राकेश पटेल कर सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment