शराब के नशे में चूर कार चालक ने तोड़ा टीन सेंड*- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 17, 2025

शराब के नशे में चूर कार चालक ने तोड़ा टीन सेंड*-

 *   

      प्रथम टुडे जबलपुर :-  रात करीब 4:00 तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर तुलसी नगर तिराहा दुर्गेश पटेल की घर के सामने बने टीन शेड में जा घुसी। तेज आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगों की नींद खुल गई और जब उन्होंने देखा तो एक युवक कार में बैठा हुआ था। क्षेत्रीय लोगों द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जब लड़के का नाम पूछा तो उसने अपना नाम कृष्णा पटेल बताया और यह भी बताया कि वह एडवोकेट है। पुलिस द्वारा जब उसकी गाड़ी जिसका नंबर एमपी 20 सी जे 4257 को चेक किया तो वह गाड़ी किसी मुस्लिम के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस द्वारा युवक को थाने लाकर जब पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो लड़के का नाम हुसैन अंसारी निवासी रद्दी चौकी के नाम से आधार कार्ड निकला। उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम गलती से कृष्णा पटेल बता दिया था। इसके बाद कोतवाली थाने पर दुर्गेश पटेल और हुसैन अंसारी के बीच में आपसी समझौता हुआ है जिसमें हुसैन अंसारी मुबारक कहा गया कि जो भी बिजनेस पटेल का नुकसान हुआ है वह उसकी भरपाई कर देगा।

No comments:

Post a Comment