वैलेंटाइन डे पर हिंदू संगठन ने खाली गार्डन में लगाया ताला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 14, 2025

वैलेंटाइन डे पर हिंदू संगठन ने खाली गार्डन में लगाया ताला

 प्रथम टुडे जबलपुर:--   वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए हिंदू संगठनों द्वारा आज सुबह से गार्डन और शहर कि वह स्थान जहां लड़के लड़कियां बैठा करते हैं, वहां पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। लेकिन लगता है हिंदू संगठनों के विरोध के चलते ही प्रेमी जोड़ों द्वारा या तो स्थान बदल दिए गए या उन्होंने वैलेंटाइन डे मनाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। यह भी पता चला है कि हिंदू संगठन के विरोध के चलते इन्होंने शहर से दूर न्यू भेड़ाघाट, घूबरा जलप्रपात, डुमना नेचर पार्क  की तरफ अपना रास्ता अपना लिया। शहर से दूर इन स्थानों पर हिंदू संगठनों के पहुंचने प्रश्न ही नहीं उठाता। 

यहां भवर ताल में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ओर खाली गार्डन मैं ताला लगा दया। 

No comments:

Post a Comment