मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बिजली विभाग की 20 टीमों ने छापा मारा* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, February 22, 2025

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बिजली विभाग की 20 टीमों ने छापा मारा*


प्रथम टुडे जबलपुर । - आज बिजली विभाग की 20 टीमों ने अचानक रद्दी चौकी से लेकर रजा चौक तक छापा मार कार्यवाही में घरों में लगे विद्युत मीटर विद्युत लोड को चैक किया।                   

इस चेकिंग में सबसे बड़ी चीज निकल कर यह आई की विद्युत मंडल को यहां करीब करीब 50% घरों में लगे मीटर में ट्रैपिंग कर विद्युत चोरी की जा रही थी।           
       

  *करोड़ों का नुकसान हो रहा है विद्युत विभाग को*- इस चेकिंग अभियान में विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जब घरों के मीटर चेक करना शुरू किया तो पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। कहीं-कहीं तो विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने यहां की महिलाओं ने चेकिंग रोकने का प्रयास किया। लेकिन भारी पुलिस बल के रहते एक-एक घरों में विद्युत विभाग में विद्युत मीटरों चैक किया। इस दौरान यहां  चैकिंग करने आए अधिकारी भी अचंभित रह गए जब उन्होंने लोड चेक किया तो हैरानी की बात यह थी कि शहर का 60% लोड का बिल विद्युत विभाग को मिल ही नहीं रहा था। इस बारे में विद्युत अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर घरों में  मीटर में छेड़छाड़ करके विद्युत चोरी की जा रही है,और और यहां तक की कुछ घरों के अंदर कारखाने भी चल रहे हैं।  अधिकारियों ने बताया कि साल में करीब 6 करोड़ की बिजली यहां खर्च हो रही है लेकिन 3 करोड़ के आसपास की ही वसूली हो  रही है ।             /*पंचनामा करके बनाए गए मामले*- विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि जितने भी घरों में मित्रों में छेड़छाड़ हुई है। पहले इनको उनके घरों में उपयोग हो रही बिजली के लोड के हिसाब से बिल जनरेट करके दिया जाएगा। इसके लिए इनको कुछ समय दिया जाएगा कि यह विद्युत बिल जमा कर दें अन्यथा इन सभी के खिलाफ कोर्ट में पूरे मामलों को पेश किया जाएगा जहां से इनको सजा भी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment