फरार सौरभ शर्मा कोर्ट में था उपस्थित ईडी को भनक तक नहीं* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Monday, January 27, 2025

फरार सौरभ शर्मा कोर्ट में था उपस्थित ईडी को भनक तक नहीं*

 *


प्रथम टुडे जबलपुर
:-- 40 दिनों से फरार आरटीओ में आरक्षक रहा सौरभ शर्मा भोपाल जिला अदालत में पहुंचा था। उसने  जिला अपार सत्र न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र की विशेष लोकायुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण का आवेदन दाखिल किया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा मंगलवार को केस डायरी बुलवाने के बाद सुनवाई होने की बात कही गई है। सबसे बड़ा प्रश्न है उठना है कि जिसको लोकायुक्त पुलिस 40 दिनों से ढूंढ रही है वह अपने वकील राकेश पराशर के साथ 12:00 बजे कोर्ट पहुंचता है और अपना आवेदन दाखिल करता है। इसके बाद वह करीब 1:30 बजे कोर्ट से निकल जाता है और लोकायुक्त पुलिस को भनक तक नहीं लगती। वहीं मंगलवार को कोर्ट ने सौरभ को केस डायरी के आने के बाद उपस्थित होने को कहा है। लोकायुक्त द्वारा 12:00 बजे कोर्ट में केस डायरी प्रस्तुत की जाएगी जिसकी सुनवाई के बाद सौरभ शर्मा आत्मसमर्पण कर सकता है।                       *लोकायुक्त एसपी का कहना*- वही वही इस मामले में जब मीडिया के द्वारा लोकायुक्त एसपी भोपाल दुर्गेश राठौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।                     *300 करोड़ का मालिक है सौरभ शर्मा* - 19 दिसंबर को अरोड़ा कॉलोनी में स्थित इसके घर पर छापे की कार्रवाई की गई थी जिसमें 300 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक होने का दावा किया जा रहा है। सौरभ शर्मा छापे के पहले ही फरार हो गया था।

No comments:

Post a Comment