*
अ
प्रथम टुडे जबलपुर;- भारत देश में पत्रकार को न्याय का चौथा स्तंभ माना जाता है जो भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों की खबर को उजागर कर जन जन तक पहुचाने का काम कर रहे हैं, इसमें कभी कभी पत्रकारों की जान पर भी बन आती है पर फिर भी पत्रकार अडिग रहता है, देश की न्याय और कानून व्यवस्था को सजाते हुए एक पत्रकार ही है जो की दुनिया के सामने सच्चाई को सामने रखता है ऐसा ही भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले ग्लोबल इंडिया टीवी के जिला ब्यूरो रमाकांत दुबे के खिलाफ बीते दिनों जबलपुर पुलिस अधीक्षक एवं जबलपुर कलेक्टर के समक्ष शिकायत की गई थी जिसके खिलाफ पत्रकार एकता द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जबलपुर के पत्रकरों द्वारा रमाकांत दुबे का साथ देते हुए आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय और विधिवत भ्रष्टाचार को उजागर कर न्यायिक कार्रवाही की मांग की गई है,
*क्या था मामला*
धान खरीदी के दौरान सेवा सहकारी समिति पनागर द्वारा कलाडूमर स्थित वेयरहाउस में धान खरीदी का कार्य कराया जा रहा था, इसी दौरान स्वप्निल (राजा) जैन ने समिति द्वारा आपदा प्रबंधन के दौरान की गई तिरपाल (पन्नी) खरीदी में समिति प्रबंधक के खिलाफ भ्रस्टाचार की शिकायत जिला कलेक्टर के समक्ष की थी, जिसकी खबर को ग्लोबल इंडिया के पत्रकार रमाकांत दुबे द्वारा अपने चेनल में प्रसारित की गई थी, जिससे नाराज होकर समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्र ने पत्रकार के खिलाफ ही अवैध बसूली करने की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से की थी, जिसके विरोध में जबलपुर पत्रकार एकता ने एकजुट होकर मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित आवेदन देकर पूरे मामले पर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है,
No comments:
Post a Comment