*संस्कारधानी की लाड़ली और जायसवाल समाज का गौरव सेजल ने मंच पर मनमोहक कथक नृत्य की दी प्रस्तुति*
*11वीं की 16 वर्षीय छात्रा सेजल ने अपने हुनर से बढ़ाया समाज, परिवार और संस्कारधानी का मान*
*सेजल की मनमोहक कथक नृत्य से भावविभोर होकर विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय ने मंच पर बुलाकर किया सम्मानित*
*स्वाति मोदी की शिष्या और अधिवक्ता एवं व्यवसायी विजय लक्ष्मी जायसवाल की सुपुत्री है सेजल जायसवाल*
*प्रथम टुडे जबलपुर:--- जायसवाल समाज के द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल होने गई सेजल को समाज का मिला भरपूर स्नेह और प्यार : समाज के सभी पदाधिकारियों ने सेजल की मनमोहक प्रस्तुति की कि सराहना*। अ
-- संस्कारधानी के गलगला निवासी 11वीं की 16 वर्षीय छात्रा सेजल जायसवाल ने जायसवाल समाज के मंच पर मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर न केवल परिवार का बल्की संस्कारधानी के साथ-साथ जायसवाल समाज का भी गौरव बढ़ाया है। मौका था जायसवाल समाज के द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन का जिसमें श्रीमत कथक पीठ शाला की छात्रा, शिक्षक स्वाति मोदी की शिष्या और अधिवक्ता एवं थोक व्यवसायी श्रीमती विजय लक्ष्मी जायसवाल की सुपुत्री सेजल ने मंच पर कथक नृत्य कर उपस्थित जनसमुदायों का मन मोह लिया। सेजल के इस हुनर से प्रभावित होकर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय, मौसी अधिवक्ता श्रीमती शारदा जायसवाल, एवं जायसवाल समाज के उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सेजल को मंच पर बुलाकर पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान पत्र भेंट किया।
इस मौके पर विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती शारदा जायसवाल में अपने उद्बोधन में कहा कि सेजल सिर्फ हमारी बिटिया ही नहीं है, सेजल जायसवाल समाज जबलपुर का गौरव है। हम सभी सेजल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment