प्रयागराज महाकुंभ में प्रबंध जुड़े और निर्णय*- - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Thursday, January 30, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में प्रबंध जुड़े और निर्णय*-

 *।                         


                         


 प्रथम टुडे जबलपुर :--   प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ के दौरान हुए हादसे के बाद कम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करके 3 फरवरी को होने वाले शाही स्नान के लिए कुछ और प्रबंध करने की निर्णय लिए हैं। जिसमें मेला प्रबंध समिति को मेडिकल उपचार के लिए और अधिक प्रबंध करने के साथ-साथ। मेला स्थल पर लगातार संगम नोज पर ही लोगों के करने की धारणा को दूर करते हुए लगातार अलाउंस करवाया जाए की लोग अन्य घाटों पर भी स्नान करें उनका वही पुन्य प्राप्त होगा जो संगम में प्राप्त होना है। जहां तक प्रयागराज की सीमा है और जितने घाट है वहां सभी गंगा ही हैं और गंगा में स्नान का तात्पर्य यह है, कि आप कहीं भी किसी भी घट में स्नान करें आपको सहूलियत तो होगी ही साथ ही आपको वही पुन्य प्राप्त होगा जो संगम में नहाने से मिलता है।

*बसंत पंचमी में  होने वाले शाही स्नान की तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा*

महाकुंभ नगर  महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित करने पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा क‍ि इस संंबंध में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। फिलहाल हम यहां इस बात पर चर्चा करने आए हैं कि हम बसंत पंचमी के अमृत स्नान को कैसे अच्छे से आयोजित कर सकते हैं और कैसे बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं । उन्‍होंने कहा कि हम बसंत पंचमी के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों ।                                                                 *


संगम नोज पर रात में सोने-ठहरने पर रोक

महाकुंभ में वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक हुई ।  मेला प्राधिकरण कार्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बड़ी बैठक की. बसंत पंचमी पर्व पर संगम नोज से लेकर सभी स्नान घाट पर जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए गए संगम नोज पर रात्रि में विश्राम से रोकने का भी आदेश शामिल है। स्नान के बाद संगम नोज को तुरंत श्रद्धालुओं से खाली कराए जाने पर बैठक में चर्चा हुई. घाटों पर एक साथ ज्यादा भीड़ न एकत्रित होने की हिदायत दी गई । डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक में डीएम महाकुंभ और डीआईजी महाकुंभ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 2019 कुंभ में डीएम रहे भानुचंद्र गोस्वामी भी बैठक में शामिल हुए.।

No comments:

Post a Comment