**
प्रथम टुडे जबलपुर ;-- निशुल्क माघ मास कल्पवास 10 वे वर्ष का 11 वा दिन जबलपुर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में निशुल्क माघ मास कल्पवास 10 वे वर्ष के 11वें दिन भागवताचार्य पं मनमोहन दुबे ने व्यास पीठ से कहा कल्पवास करने से मन शुद्ध होता है सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त होता है शारीरिक व्याधियों का नाश होता है
आज से 10 वर्ष से पहले चालू हुआ कल्पवास में सुबह चाय नाश्ता दोपहर भोजन रात्रि भोजन रहने की व्यवस्था सभी आश्रम के द्वारा निशुल्क है
2 फरवरी प्रातः 9:00 बजे गोद भराई एवं सुहागाले का आयोजन होगा जीन माता बहनों को शादी उपरांत मातृत्व की प्राप्ति नहीं हुई है
किन्नर अखाड़ा के साथ हीरा दीदी कैट शर्मा बबली तिवारी काजल दीदी खिलौना दीदी राधिका दीदी पूजा दीदी मोना दीदी कामिनी दीदी गोद भराई की रस्में करेगी
उपस्थिति की अपील नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉ शिव शंकर पटेल कल्पवास प्रमुख पप्पू चौबे कल्पवास सह प्रमुख श्याम मनोहर पटेल प्रशासनिक प्रमुख विनोद दीवान छप्पन भोग प्रमुख मनोज गुलाब बनी सुहागले एवं गोद भराई प्रमुख सुरेश विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा मोहित तिवारी आदि ने उपस्थित की अपील की है
No comments:
Post a Comment