15 वें अन्तर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए युवा मतदाताओं को दिए परिचय पत्र - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Saturday, January 25, 2025

15 वें अन्तर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए युवा मतदाताओं को दिए परिचय पत्र

 **


प्रथम टुडे जबलपुर;
--  15 में अन्तर्राष्ट्रीय मतदान दिवस पर आज एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें । कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा नए मतदाताओं को जिसमें युवा वर्ग शामिल है वोटर परिचय पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए एवं इस कार्य के लिए जिन्होंने भी अच्छा काम किया था उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा मतदाताओं में भी आज इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वे आज बहुत खुश है कि उनको अब आने वाली चुनाव में पहली बार मतदान करने मिलेगा।

No comments:

Post a Comment