नशे की खुली मंडी बना हनुमानताल? - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, December 29, 2025

नशे की खुली मंडी बना हनुमानताल?



थाना प्रभारी पर संरक्षण के गंभीर आरोप, वार्ड में शव छोड़ एसपी दफ्तर पहुंची भीड़

जबलपुर।

प्रथम टुडे क्या हनुमानताल थाना क्षेत्र में कानून की जगह नशे का कारोबार फल-फूल रहा है?

क्या थाना प्रभारी की जानकारी में जहरीली शराब और नशीले इंजेक्शन खुलेआम बेचे जा रहे हैं?

और अगर हां, तो जवाबदेही किसकी है?

इन्हीं सवालों को लेकर राधाकृष्णन वार्ड और ठक्कर ग्राम के सैकड़ों महिला-पुरुष,

वार्ड में मृतकों के शव छोड़कर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।

जहरीली शराब से मौतों का आरोप

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पिछले तीन से चार महीनों में कई युवाओं की मौत जहरीली शराब के कारण हो चुकी है।

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि आज भी दो युवाओं की मौत शराब सेवन के बाद हुई है,

जिनकी मृत्यु जहरीली शराब से होने की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी पर सीधे संरक्षण का आरोप

लोगों ने हनुमानताल थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि

उनके संरक्षण में थाना क्षेत्र अवैध शराब और नशीले इंजेक्शनों की खुली मंडी में तब्दील हो चुका है।

युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि बाहर के इलाकों से भी लोग यहां नशीले पदार्थ खरीदने आ रहे हैं।

पहले भी शिकायतें, कार्रवाई शून्य

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि थाना प्रभारी के खिलाफ

पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।झगड़े, हिंसा और भय का माहौल , लोगों के मुताबिक अवैध नशे के कारण इलाके में लगातार झगड़े और गंभीर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है।

चेतावनी—अब चुप नहीं बैठेंगे

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि थाना प्रभारी और नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई,

तो वे एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

इसकी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।

No comments:

Post a Comment