Update [12/5, 14:09] Anurag Dixit:prstham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- शहर में लगातार अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए थे ।
जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम सोनाली दुबे के निर्देश में और क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व पर लगातार लगातार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों के ऊपर कार्यवाही कर रही है ।
इसी कड़ी में कल पनागर में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में देसी शराब लेकर अवैध रूप से बेचने जा रहा है । सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाने की टीम द्वारा घ बताए हुए स्थान पर जब दबिश दी तो रवि पिता धनीराम 24 वर्ष महगंवा का रहने वाला है, इसके पास से क्राइम ब्रांच में 151 पाव अवैध शराब जिसमें लाल और सफेद दोनों शराब थी । पुलिस के अनुसार रवि के ऊपर 34 /2 की कार्यवाही की गई है
No comments:
Post a Comment