पनागर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, May 12, 2025

पनागर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष


Update [12/5, 13:16] Anurag Dixit:pratham today

 प्रथम  टुडे जबलपुर :--  शाम पनागर थाना अंतर्गत ग्राम तिलगंवा में दो पक्षो खूनी संघर्ष हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में तीन-तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक पक्ष के व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ है । फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

 थाना प्रभारी पनागर ने बताया कि कल शाम थाने में सूचना मिली थी की ग्राम तिलगंवा में रामसेवक राय एवं आकाश यादव और उनके पक्षों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई है । इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को थाने लेकर आए और मामला दर्ज किया है । थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें आकाश यादव की तरफ से तीन लोगों के ऊपर धारा 109 हत्या के प्रयास का मामला वहीं राम सेवक यादव के ऊपर 119 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से घायल हुए लोगों को जिसमें तीन-तीन लोग घायल हैं अस्पताल पहुंचाया गया है

No comments:

Post a Comment