Update [ 12/5, 14:20] Anurag pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- अच्छे लोग,अच्छी सोच और अच्छे कार्यों के आदर्श वाक्य को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों के संगठन विश्व संभ्रात समाज का 9 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 15 नवंबर को मनाया जाना है। इसकी पूर्व तैयारियों के लिए रविवार को संभ्रांत समाज की विश्व कार्यवाहक अध्यक्ष विश्व रत्न आनंद ज्योति पाठक के संयोजन में इंडियन कॉफी हाउस कछपुरा ओवर ब्रिज के पास आयोजित की गई। बैठक विश्व संरक्षक युग रत्न डॉ अनिल गौर, के मुख्यातिथ्य,सह विश्व रत्न सुखलाल वर्मा की अध्यक्षता एवं विश्व महासचिव डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व महापौर व पूर्व विधायक सुश्री कल्याणी पाण्डेय ने दुनिया की सभी मातृशक्तियों को नमन करते हुए मातृ दिवस तथा नवम राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संभ्रांत समाज संगठन के रामसुंदर,अशोक रावत,गणेश प्यासा,उमा रावत, संगीता मिश्रा,शशि,अरुण प्यासी, वत्सल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment