लेबर पेन होने पर स्टेशन में करवाई डिलेवरी दिया सुंदर बच्चे को जन्म - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, May 12, 2025

लेबर पेन होने पर स्टेशन में करवाई डिलेवरी दिया सुंदर बच्चे को जन्म


Update [12/5, 16:05] Anurag Dixit:pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर:--  आज संघमित्रा एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक पेट में दर्द होने लगा इसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर गाड़ी रुकी, अटेंडर ने तुरंत स्टेशन में मौजूद स्टाफ को बताया कि महिला को पेट में तकलीफ हो रही है । सूचना मिलते ही ड्यूटी पर उपस्थित दर्शन कौरवों ने डॉक्टर ट को बुलाया एवं 108 एंबुलेंस को भी खबर कर दी गई, इसके अलावा मौके पर डॉक्टर अमरनाथ एवं पुलिस स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया था । महिला को जैसे ही प्लेटफार्म का उतर गया तो पता चला उसको लेवर पेन हो रहा है । उसके तुरंत बाद तुरंत बाद महिला ने प्लेटफार्म पर लेटने की इच्छा व्यक्त की जिस पर जीआरपी उप निरीक्षक संजीवनी राजपूत एवं मौके पर उपस्थित महिलाओं ने डॉक्टर के सहयोग से महिला की डिलीवरी करवाई । महिला ने स्टेशन पर ही एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया जिसको देखकर स्टाफ के साथ-साथ सभी लोग बहुत ही खुश हुए और उसके बाद महिला को एल्गिन अस्पताल पहुंचाया गया ।

No comments:

Post a Comment