Update [13/5, 18:53] Anurag Dixit: Pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- गोहलपुर थाना अंतर्गत 5:00 के आसपास त्रिमूर्ति नगर स्थित कृष्णा कॉलोनी में खाली प्लॉट पर जिसमें पानी भी भरा हुआ था, किसी किसी अज्ञात शव क्षय वितक्ष हालात में मिला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो शव मिला है उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी यहां तक की उसके अंग भंग थे साथ ही क्षेत्र में दुर्गंध आने से लाश का पता चला है । लाश की हालत अत्यंत ज्यादा खराब थी यहां तक की उसको निकालने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि शव के अंग अलग-अलग वहीं पर प्राप्त हुए हैं
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है साथ की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं
No comments:
Post a Comment