Update [13/5, 21:33] Anurag Dixit: *pratham today
मुख्यमंत्री ने कैंसर यूनिट, लिनेक मशीन व महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का किया उद्घाटन
प्रथम टुडे जबलपुर :---प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने मंगलवार शाम नया आरटीओ भवन के पास नवनिर्मित अपोलो हॉस्पिटल की कैंसर यूनिट, लिनेक मशीन और महाकौशल की प्रथम अति आधुनिक पेट स्कैन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हॉस्पिटल परिसर में श्री राधाकृष्ण जी की मूर्ति के प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए तथा हॉस्पिटल का भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जबलपुर न सिर्फ महाकौशल बल्कि विंध्य, बुंदेलखंड व मध्यप्रदेश का केंद्र है। ऐसे में जबलपुर में अपोलो हॉस्पिटल का शुभारंभ बड़ी उपलब्धि है। मां नर्मदा की नगरी संस्कारधानी में सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ इस नई सौगात के लिए मैं चेयरमैन डॉ. सौरभ बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया, डॉ. शोभित बड़ेरिया और उनके पूरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कष्ट के समय हॉस्पिटल भगवान के मंदिर की तरह लगता है। बड़ेरिया परिवार ने संस्कारधानी को चिकित्सा के क्षेत्र में कई सौगातें दी हैं। इस नाते परमात्मा ने आपको धनवंतरी भगवान का आशीर्वाद भी दिया है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा के लिहाज से अपोलो हॉस्पिटल में सब कुछ है।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने की। सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
*बड़ेरिया हाउस पहुंचे सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़ेरिया हाउस पहुंचे और बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री जी से सौजन्य भेंट की। इससे पूर्व अपोलो हॉस्पिटल में चेयरमैन डॉ. सौरभ बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया, डॉ. शोभित बड़ेरिया ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
गुरुदर्शन व आशीर्वचन कल
अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर बुधवार 14 मई को शाम 6:00 बजे बागेश्वर धाम सरकार पूज्य पं. धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। ग्लोबल कॉलेज परिसर में गुरुदर्शन एवं आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पूर्व बागेश्वर धाम सरकार के कर कमलों से अपोलो हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जाएगा
No comments:
Post a Comment